सलकनपुर मंदिर में श्रद्धालुओं के दान की लाखों रुपयों से भरी बोरियां ले उड़े चोर, सीसीटीवी में कैद हुए दो नकाबपोश

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
सलकनपुर मंदिर में श्रद्धालुओं के दान की  लाखों रुपयों से भरी बोरियां ले उड़े चोर, सीसीटीवी में कैद हुए दो नकाबपोश

शिवराज राजपूत, SEHORE.  सलकनपुर के प्रसिद्ध देवी मंदिर में चोरी की घटना हुई है। चोर देवी के चढ़ावे में आए लाखों रुपए से भरी बोरियां ले गए हैं। चोरी की घटना के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस मौके का अवलोकन कर रही है। सीसीटीवी कैमरे में दो नकाबपोश व्यक्ति ट्रेस हुए हैं। 




— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 15, 2022



पांच बोरियों में से दो बोरियां रोपवे के पास पहाड़ के नीचे छोड़ गए



जिसे बिजासन देवी धाम के नाम से जानते हैं। यहां सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात चोरों ने मंदिर परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में रखी गई नोटों से भरी पांच बोरियां उठा लीं। एक अनुमान है कि चोर जो बोरियां ले गए हैं। उसमें करीब पांच लाख रुपए से अधिक की राशि थी। मंदिर समिति के महेश उपाध्याय के मुताबिक करीब पांच बोरियों में से दो बोरियां रोप.वे के करीब पहाड़ के नीचे छोड़ गए। जबकि जो बोरियां ले गए हैं। उसमें करीब पांच लाख से अधिक रुपए होने का अनुमान है। देर रात के सीसीटीवी फुटेज देखने पर दो नकाबपोश चोर स्ट्रांग रूम की तरफ नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि चोरों ने मंदिर से नोटों से भरी पांच बोरी चोरी कर ली है। फिलहाल सूचना मिलने पर एसपीएआईजी समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया हैं। जांच की जा रही है।



चोरों ने स्ट्रांग रूम का ताला तोड़कर दान से भरी बोरियों पर हाथ साफ किया



मंदिर ट्रस्ट सलकनपुर के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने बताया जाता है कि माता को चढ़ावे के लिए जो भी राशि आती है। उसे कुछ समय में दान पेटी में से निकालकर बोरियों में भरकर स्ट्रांग रूम में रख दिया जाता है। चोरों ने स्ट्रांग रूम का ताला तोड़कर दान से भरी बोरियों पर हाथ साफ कर दिया। गौरतलब है कि यहां हमेशा भक्तों की भीड़ रहती है इसलिए चोरों की नजर यहां आने वाले श्रद्धालुओं पर भी रहती है।

 


incident caught on CCTV thieves took sacks full of donations मध्यप्रदेश न्यूज सलकनपुर मंदिर में चोरी Madhya Pradesh News सीसीटीवी में कैद घटना दान से भरी बोरियां ले गए चोर salkanpur temple Theft